अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात उत्तर भारत की. जहां पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी राज्यों तक इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के ये तेवर नये साल पर और तल्ख होने वाले हैं. क्योंकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने वाला है.जिसके चलते पहाड़ी राज्यों में ना सिर्फ फिर से बर्फबारी देखने को मिल सकती है. बल्कि, मैदानी राज्यों में भी बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है.