केरल में दस्तक देकर अब मॉनसून धीरे-धीरे पूर्वोत्तर राज्यों की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, पूर्वोत्तर के राज्यों में मॉनसून के पहुंचने से पहले ही चक्रवाती तूफान रेमल के असर से जोरदार बारिश हो रही है. जिसके चलते मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, असम और मेघालय में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं.
Several northeastern states are witnessing flood-like situations after incessant rain in the aftermath of Cyclone Remal. Watch this show to know more.