दिसंबर में कश्मीर, मनाली, शिमला सहित उत्तर भारत सर्दी का सितम शुरू हो गया है. कश्मीर के कई इलाकों में जहां तापमान माइनस में चल गया है, तो दिल्ली में भी शीतलहर शुरू हो गई है. आनेवाले दिनों के लिए भी अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश हो सकती है जिससे सर्दी का सितम और बढ़ेगा.