डीआरडीओ ने 30 किलोवॉट का लेज़र हथियार बनाया है जो 5 किलोमीटर तक ड्रोन, हेलिकॉप्टर और मिसाइल जैसे हवाई खतरों को नष्ट कर सकता है। इस लेज़र वेपन सिस्टम का आंध्र प्रदेश के कुरनूल में सफल परीक्षण किया गया. यह क्षमता पहले सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास थी, अब भारत भी इस समूह में शामिल हो गया है. डीआरडीओ के अध्यक्ष ने कहा कि भारत अब उन देशों में से एक है जिनके पास अपना लेज़र हथियार बनाने की क्षमता है.