जी एन टी स्पेशल में जानें कैसे भारत की सेनाएं किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। भारतीय वायु सेना सेंट्रल सेक्टर में 'आक्रमण' नामक मेगा युद्धाभ्यास कर रही है, जिसमें राफेल और सुखोई जैसे लड़ाकू विमान सटीक निशाना साध रहे हैं। वहीं, भारतीय नौसेना ने गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस सूरत से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया है। इसके साथ ही, 28 अप्रैल को नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल एम फाइटर जेट खरीदने की डील पर हस्ताक्षर होने वाले हैं, जो भारत की रक्षा तैयारियों को और मजबूती देगा।