फेसबुक की पहचान बदलने वाली है, नाम और शक्ल सब नया होने वाला है. असली और आभासी दुनिया का फर्क मिटाने वाली है ये ऐप आपकी डिजटल दुनिया को थ्रीडी डिजिटल बनाने वाला है. फेसबुक एक नए नाम के साथ नई शुरुआत करने वाला है. 28 अक्टूबर को फेसबुक का वार्षिक सम्मेलन है, जिसमें फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग कंपनी का नाम बदलने की घोषणा कर सकते हैं. अब फेसबुक की तैयारी सोशल मीडिया से आगे निकलने की है. फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने अपने बयान में इसका इशारा भी किया है. देखिए ये रिपोर्ट.
Facebook is planning to change its company name. Facebook Chief Executive Officer Mark Zuckerberg is likely to talk about new changes in Facebook at the company's annual Connect conference on Oct 28. Watch this report to know more.