भारत में भी ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज है, लेकिन संक्रमित लोगों के आंकड़े अगर डरा रहे हैं तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हमारी उम्मीद मजबूत कर रही है.यानी अगर हमने नए वेरिएंट को लेकर सावधानी रखी तो तय है कि उसे हराने में कामयाब रहेंगे. ओमिक्रॉन देश के 15 राज्यों में दस्तक दे चुका है...किन्तु गुड न्यूज ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए करीब 40 फीसदी लोग ठीक भी हो चुके हैं. आशंका है कि ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर आ सकती है..परन्तु संकेत है कि ये लहर जल्दी ही खत्म भी हो जाएगी.क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले तेजी से कम होने शुरू हो गए हैं...देखिए हमारी ये रिपोर्ट
Omicron has knocked in 15 states of the country, but the good news is that about 40 percent of the people infected with Omicron have been cured. It is feared that the third wave may come due to Omicron. But there are indications that this wave will end soon. Because the cases of Omicron in South Africa have started decreasing rapidly.