देश भर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रयागराज से लेकर रामनगरी अयोध्या तक और जयपुर से लेकर प्रयादराज तक हनुमान जनमोत्सव धूमधाम से मनाया गया. आज का दिन भगवान राम के सबसे बड़े भक्त और भगवान शिव के अवतार माने जाने वाले हनुमान जी को समर्पित होता है. हर साल ये पर्व चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस खास मौके पर भक्तजन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, मंदिरों में पूजा करते हैं और कई धार्मिक आयोजन करते हैं. मान्यता है कि आज के दिन श्रद्धा से केसरीनंदन की पूजा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और सुख-शांति का मार्ग खुलता है.