अच्छी और सच्ची खबर की शुरुआत होली के साथ. दो दिन बाद पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा लेकिन, इससे पहले ही देश के कई शहरों में होली का सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है. मथुरा से लेकर काशी तक और अयोध्या से लेकर जैसलमेर तक लोग अपने-अपने अंदाज में होली खेल रहे हैं. वहीं, होली के इस मौके पर बाजारों में भी होली की रौनक दिखाई दे रही है. लोग होली के लिए रंग-गुलाल, पिचकारी और मिठाईयां खरीदने में जुटे हैं.