जापान के ईस्ट फूजी ट्रेनिंग सेंटर में भारत और जापान की सेनाओं के बीच धर्म गार्डियन नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास चल रहा है. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर विशेष ध्यान देना है. यह अभ्यास न केवल दोनों देशों की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगा, बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.