भारतीय सेना इन दिनों मलेशिया की सेना के साथ युद्धाभ्यास कर रही है. ये ज्वाइंट आर्मी एक्सरसाइज मेघालय के उमरोई में 23 अक्टूबर से चल रही है जिसमें मलेशियाई सेना की 5वीं रॉयल बटालियन के सैनिक हिस्सा ले रहे हैं जबकि भारतीय सेना की तरफ से राजपूत रेजिमेंट के सैनिक शामिल हैं. इस अभ्यास की खास बात ये है कि इसमें महिला योद्धाओं को भी शामिल किया गया है. पांच नवंबर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में दोनों सेनाएं अलग-अलग हालात और अलग-अलग चुनौतियों के बीच अपने रण कौशल को कैसे धार देने में जुटी हैं.
"Exercise Harimau Shakti 2023" between Indian and Malaysian armies have commenced at Umroi Cantonment. Watch this show to know more.