समंदर का एक नया योद्धा भारतीय नौसेना में शामिल हो गया. गोवा शिपयार्ड में बना युद्धपोत तवास्य अब समंदर की लहरों के बीच पहुंच चुका है. रक्षा राज्यमंत्री की मौजूदगी में इसे सेना में शामिल किया गया. अत्य़ाधुनिकत तकनीक और घातक हथियारों से लैस ये युद्धपोत दुश्मन पर कहर बरपाने की क्षमता रखता है. देखिये INS तवास्य पर ये खास रिपोर्ट