ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार के भीतरी कक्ष को आज खोल दिया गया. हाई पावर्ड कमेटी के 11 सदस्यों ने सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर शुभ मुहूर्त में रत्न भंडार का आंतरिक कक्ष में प्रवेश किया. यहां से कीमती सामान को शिफ्ट किया जा रहा है और उसके बाद रत्न भंडार के मरम्मत और संरक्षण का काम होगा. जो एएसआई के जिम्मे है. इसके बाद रत्न भंडार में वापस संदूकों और अलमारी को लाया जाएगा. उसके बाद इन्हें खोला जाएगा. तब ये सामने आएगा कि भगवान जगन्नाथ के खजाने में कितना धन है.
In This Video, The inner chamber of the Ratna Bhandar of Lord Jagannath in Puri, Odisha was opened today. 11 members of the High Powered Committee entered the inner chamber of the Ratna Bhandar at 9:51 am in the auspicious time.