जोशीमठ को बचाने के लिए आज दिनभर हाईलेवल बैठकों का दौर जारी रहा. एक तरफ जहां गृहमंत्री अमित शाह ने बैठी, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहत शिविरों का जायजा लेने के बाद सेना, NDRF और एक्सपर्ट के साथ बैठक की. इन बैठकों में जोशीमठ को संकट से उबारने के उपायों पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री की ओर से साफ कर दिया गया है कि अभी सिर्फ होटलों की इमारत को ढहाया जाएगा, ना की असुरक्षित मकानों को. इन सब के बीच उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में जोशीमठ संकट पर अपना जवाब दाखिल किया है. इसमें क्या कुछ कहा गया है. पहले ये रिपोर्ट देखते हैं.
CM Pushkar Singh Dhami has directed that only the two hotels declared dangerous should be demolished. The Chief Minister visited the Lord Narasimha temple in Joshimath today and made this announcement after that. Watch this special report.