नामीबिया से लाए जा रहे आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा. ये काम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर करेंगे. इन आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रखने के लिए अलग बाड़े, खाने और उनकी निगरानी का विशेष इंतजाम कर लिया गया है. इन सभी चीतों को जिस विमान से भारत लाया जा रहा है, उसे विशेष तौर पर तैयार किया गया. जिसमें क्रू-मेंबर के अलावा वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट, डॉक्टर्स, साइंटिस्ट, नामीबिया में भारत के हाई कमिश्नर मौजूद हैं. नामीबिया की एनजीओ चीता कंजर्वेशन फंड यानी CCF की मदद से ये चीते भारत लाए जा रहे हैं.
There are more than 7 thousand cheetahs in the whole world. In which 4 thousand 500 cheetahs are present in South Africa alone. However, from September 17 i.e. tomorrow, India will also join those countries. Where are cheetahs found? In such a situation, it becomes necessary to know the specialty of the cheetahs that were extinct from India in the year 1948.