आज सावन महीने की पूर्णिमा है और आज के दिन चांद बहुत ही ज्यादा चमकीला है. आज फुल मून, सुपरमून और ब्लू मून तीनों एक साथ हैं. इस खगोलीय घटना को सुपर ब्लू मून के नाम से जाना जाता है. सुपर ब्लू मून बनने के बाद चांद कहीं ज्यादा बड़ा और ज्यादा चमकीला नजर आता है. इस खगोलीय घटना में चांद पृथ्वी के सबसे करीब आ जाता है और इसी के चलते चांद बड़ा दिखाई देता है.
The phenomenon of Super Blue Moon is taking place tonight. Watch this show to understand this celestial phenomenon.