वन नेशन, वन इलेक्शन से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई. गुड न्यूज ये है कि आज रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी है. कोविंद कमेटी ने इस रिपोर्ट में कई बड़ी और अहम सिफारिशें की हैं. 18 हजार 626 पन्नों की इस रिपोर्ट में 2029 में एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की गई है. जिसके लिए संविधान संशोधन की सिफारिश की गई है, ताकि देश में वन नेशन, वन इलेक्शन को अमल में लाया जा सके.
The committee on 'one nation one election' has submitted its report to President Droupadi Murmu. Watch this show to know what this report says.