महाकुंभ की बात करते हैं जो अगले महीने 13 तारीख से संगम नगरी प्रयागराज में शुरू होने जा रहा है. जिसमें इस बार 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान जताया जा रहा है. महाकुंभ में आने वाले इन श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो. इसके लिए एक से बढ़कर एक सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे की तरफ से प्रयागराज जंक्शन पर स्लीपिंग पॉड की व्यवस्था की गई. जबकि पर्यटन विभाग की ओर से संगम किनारे डोम सिटी बसाई जा रही हैं. जो तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.