महाकुंभ का आज आठवां दिन है. इन आठ दिनों के भीतर दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में 8 करोड़ से ज्यादा लोग अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. महाकुंभ में आने वाले ये श्रद्धालु ना सिर्फ संगम में आस्था डुबकी लगा रहे हैं. बल्कि साधु-संतों के शिविरों में होने वाले धार्मिक आयोजन भी इनके आकृषण का केंद्र बने हुए हैं. ऐसे ही कुछ खास शिविरों पर देखिए ये हमारी ये रिपोर्ट.