अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात महाकुंभ की. जिसका समापन एक दिन पहले महाशिवरात्रि पर हो चुका है. बावजूद इसके अभी भी संगम में स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं है. आज भी बड़ी संख्या में लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. इसी बीच दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों जैसे सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों और यूपी रोडवेज कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे.