पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत ने शानदार शुरुआत की है. ओलंपिक में जीत का पहला स्वाद मनु भाकर ने चखाया है. मनु भाकर ने शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली पहली महिला का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही मनु ने शूटिंग में 12 साल का सूखा खत्म कर दिया है. तो वहीं देश की दूसरी बेटियों ने अलग अलग प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल कर पदक जीतने की उम्मीद बंधा दी है. रमिता जिंदल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में फाइनल में जगह बना ली है. महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने भी जीत के साथ पेरिस ओलंपिक में आगाज किया. महिला सिंगल्स का पहला मैच खेलते हुए सिंधु ने मालदीव की फथीमथ नबाहा को सीधे गेम में हराया. दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने पेरिस ओलंपिक का दमदार तरीके से आगाज किया.
In This Video, India has made a great start on the second day of Paris Olympics. Manu Bhaker has given the first taste of victory in Olympics. Manu Bhaker has won the title of the first woman to win an Olympic medal for India in shooting. With this, Manu has ended the 12-year drought in shooting.