रूस-यूक्रेन जंग का सबसे ज्यादा खामियाजा यूक्रेन को उठाना पड़ रहा है. इस जंग को शुरू हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. कहा जा रहा है कि 9 मई के बाद रूस यूक्रेन पर हमला तेज कर सकता है. इस वक्त यूरोप में पीएम मोदी की मौजूदगी यूक्रने के लिए गुड न्यूज साबित हो सकती है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के यूरोप दौरे में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने का फॉर्मूला फाइनल हो सकता है. देखिए रिपोर्ट.
European nations are hoping that PM Modi, who is on visit to Germany, Denmark and France, can help in stopping Russia-Ukraine war which continues even after two months. Watch this report.