प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की बात करते हैं जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस रैली में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के किये जा रहे प्रयासों का जिक्र तो किया. साथ ही विंटर टूरिज्म के लिए एक खास आइडिया भी दिया. पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो उत्तरकाशी के मुखवा और हर्षिल पहुंचे और उनके इस दौरे का पूरा फोकस पर्यटन के विकास पर रहा.