पिछले कई दिनों से पूर्वी यूक्रेन के शहर सूमी में करीब 700 भारतीय छात्र फंसे थे. जंग की वजह से उनको निकालकर पश्चिमी सीमा तक लाना मुश्किल काम था. लेकिन इस बीच रूस ने सीजफायर का ऐलान किया और वहां नागरिक गलियारा खोलने पर तैयार हो गया. इसके बाद यूक्रेन सरकार के सहयोग से सभी भारतीय छात्रों को 12 बसों के जरिये सूमी से निकाल लिया गया. बहुत जल्दी सभी को भारत भेजा जाएगा. रूस के हमले के वक्त यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय छात्र और नागरिक फंसे हुए थे, लेकिन ऑपरेशन गंगा की वजह से इनमें से ज्यादातर छात्र भारत वापस आ चुके हैं. देखिए रिपोर्ट.
All 694 Indian students, who were stranded in Sumy, were evacuated on Tuesday and were taken to Poltava in buses. After Russia's invasion, the situation is continuously deteriorating in Ukraine. Meanwhile, the Indian government has increased the pace of evacuation of Indian nationals from Ukraine.