Covid 4th Wave: दिल्ली एनसीआर में करीब एक महीने पहले जब स्कूल खुले तो बच्चों के साथ साथ पेरेट्स ने भी राहत की सांस ली. कोरोना की वजह से बच्चे दो साल तक घरों में कैद रहे. तीसरी लहर के बाद जब कुछ सामान्य लगने लगा तो एहतियात के साथ स्कूल खोलने का फैसला हुआ, लेकिन वही चिन्ता फिर सामने आकर खड़ी हो गई है. नोएडा और गाजियाबाद के कई स्कूलों में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.लिहाजा ऐसे स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद करना पडा है. सवाल है कि अगर कोरोना मामलों की तादाद बढती है तो क्या होगा? बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल और पेरेंट्स, दोनों को किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.
Children have been found corona infected in many schools in Noida and Ghaziabad. Therefore, such schools have to be closed for a few days. In such a situation, questions are being raised about the safety of children? Watch the video to know more.