अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात मौसम की जो पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक बदल चुका है. कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में फिर से बर्फबारी हो रही है. जबकि मैदानी राज्यों में भी बारिश देखने को मिली है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते एक बार फिर कड़ाके की सर्दी बढ़ने की संभावना बन गई है. मौसम विभाग का ताजा अनुमान ये है कि उत्तर भारत में बारिश का ये दौर आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. जबकि 18 से 21 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.