अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात मौसम की. दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और सर्दी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. खासकर उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में. जहां एक बार फिर से बर्फबारी हुई, और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड में और तेजी आएगी. जिसके चलते उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में लोग ठंड के प्रभाव को महसूस करेंगे.