Mahakumbh 2025:अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात महाकुंभ की. जिसके शुरू होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में साधु-संतों और कल्पवासियों के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है. दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में सिर्फ देश के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंच रहे हैं. जो साधु-संन्यासियों की तरह ही रहन-सहन और साधना कर रहे हैं.