अच्छी खबर सच्ची खबर में बात पंचोत्सव की. जिसका शुभारंभ कल यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस से होने जा रहा है. 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी जिसे छोटी दिवाली भी कहते हैं मनाई जाएगी. उसके बाद 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. 2 नवंबर को अन्नकूट या गोवर्धन पूजा. और उसके बाद 3 नवंबर को भाई बहन का पावन त्योहार भाईदूज मनाया जाएगा