अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात महाकुंभ की. जिसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी प्रमुख स्नान के साथ हो जाएगा. ऐसे में बाकी बचे दिनों में संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का भारी रेला प्रयागराज पहुंच रहा है. मेला प्रशासन को उम्मीद है कि इस वीकेंड श्रद्धालुओं की संख्या पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लिहाजा, क्राउड कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की तरफ से कुछ कदम उठाए गए हैं. ताकि महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए परेशानी न उठानी पड़े.