मिलिपोल इंडिया 2025 में कई ऐसे मिलिट्री इक्विपमेंट है जिन्हें जंग के बदलते तौर-तरीकों और किसी स्पेशल ऑपरेशन के लिहाज से बनाया गया है. इन्ही में एक है ये फर्स्ट पर्सन व्यू ड्रोन जो 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ते हैं और ज़रूरत पड़ने पर कामिकाज़े ड्रोन में भी बदल सकते हैं. इसी एक्सपो में एक ऐसी स्नाइपर राइफल भी है. जो दूर बैठे दुश्मन कोे ढूंढ भी सकती है और उसे ढेर भी कर सकती है. दरअसल इस CSR 388 Rifle को खासतौर पर लॉन्ग रेंज मिशन के लिए ही डिजाइन किया गया है.