अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात महाकुंभ की जो 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में शुरू हो रहा है.जिसके लिए देश और दुनिया भर से साधु-संत और संन्यासियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मोह-माया से दूर इन साधुओं में कुछ अपने अनोखे पहनावे और कुछ अपने अनोखे हठ योग के कारण इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे ही कुछ अनोखे साधुओं पर देखिए हमारी ये रिपोर्ट.