अच्छी खबर सच्ची खबर में बात धनतेरस की. इस त्योहार के साथ ही पंचोत्सव का शुभारंभ हो गया है. धनतेरस पर खरीदारी का बहुत ही अधिक महत्व है. इसलिए लोगों का खरीदारी पर खूब जोर रहा. जिससे देश भर के बाजारों में गजब की चमक बनी रही. सोने-चांदी के गहने समेत दूसरे सामानों की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की.