भारत में अब तक ओमीक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि हो चुकी है लेकिन, कई ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो विदेश से लौटे हैं. उनके सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब भेजा गया है. ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है. चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं इस नए वेरिएंट के लक्षण, क्या हैं इससे बचाव के उपाए और वैक्सीन की कितनी जरूरी है? हर पहलू को जानिएं इस डिटेल रिपोर्ट में. देखें अच्छी खबर... सच्ची खबर.
So far, two cases of Omicron have been confirmed in India, but many such people have been found to be corona positive, who have returned from abroad. Their samples have been sent to the lab for genome sequencing