देशभर में आज गंगा दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर करोड़ों लोगों ने अलग-अलग गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करने से मां गंगा पापों से मुक्त कर देती हैं. इतना ही नहीं गंगा में स्नान करने से लोगों को न सिर्फ मन की शांति मिलती है, बल्कि इस दिन दान करने का भी खास महत्व होता है. आज आस्था से सराबोर भक्तों ने कैसे मनाया गंगा दशहरा, इस शो में देखिए.
Thousands of devotees took a holy dip in the Ganga on the occasion of Ganga Dussehra. It is believed that Goddess Ganga descended on this earth on this day. Watch this show to know more.