स्कूल चलें हम. ये नारा तो पूरे देश में गूंजता है. लेकिन कोरोना काल ने स्कूलों पर ही ताले डाल दिए. जब-जब स्कूल खोलने की कोशिश हुई.वायरस की लहरों ने दरवाजे बंद कर दिए..देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है लेकिन राहत की बात ये है कि हालात दूसरी लहर जैसे विकट नहीं है...बड़े शहरों में मामले घटने भी लगे हैं और ऐसे में पाबंदियां भी कम हो रही हैं. लेकिन स्कूल खोलने पर फैसला नहीं हो पाया है.स्कूल खोलने की मांग जोर पकड़ रही है.केन्द्र भी राज्यों से बातचीत करके स्कूल खोलने के तरीके पर विचार कर रहा है. दिल्ली में अभिभावकों का बड़ा तबका स्कूल खोलने के पक्ष में है.सरकार से स्कूल खोलने की मांग की जा रही है.लेकिन कहा जा रहा है कि स्कूल खोलने पर फैसला DDMA की अगली बैठक में ही होगा.