आज भारत के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. WHO ने कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. ये लाखों भारतीयों के लिए गुड न्यूज है. खासकर उनके लिए राहत की खबर है जिन्होंने कोवैक्सीन के दो डोज लिए हैं और जिन्हें विदेश यात्रा करनी है. अब उनको विदेश जाने पर क्वारंटीन नहीं होना होगा. दुनिया के लगभग सभी देशों में डब्लूएचओ से मंजूरी मिली कोविड वैक्सीन को अपने आप मान्यता मिलने का नियम है. यानी अब कोवैक्सीन लेने वाले लोग बगैर किसी पाबंदी के किसी भी देश में जा सकते है. देखें ये रिपोर्ट.
The World Health Organisation (WHO) on Wednesday granted approval to Bharat Biotech's corona vaccine-Covaxin for emergency use listing (EUL). Watch this episode to know how this move will benefit Indians.