चाय पर चर्चा में सबसे पहले आज आपको संगम नगरी प्रयागराज लिए चलते हैं.. जहां महाकुंभ की भव्य तैयारियां चल रही हैं. ढोल-नगाड़ों की थाप पर नागा साधुओं का स्वागत हो रहा है. इस बार श्रद्धालुओं केे लिए प्राचीन आस्था का केंद्र अक्षयवट भी खोल दिया गया है. संगम किनारे अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संतों का मेला भी लगा है. मानों प्रयागराज में संतों का अलग ही संसार नजर आ रहा है. किन्नर अखाड़े की पेशवाई हो. या फिर पंचायती अखाड़े का उत्सव. हर ओर आस्था और भक्ति की बहार नजर आ रही है.