अयोध्या नगरी राम जन्मोत्सव की भव्य तैयारियों में जुटी है. मंदिर प्रशासन की मानें तो इस बार अयोध्या में रामनवमी का उत्सव भव्य होगा. जब राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हई थी तभी से इस बात की चर्चा थी कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक को नमन करें और भक्तों को अपने आराध्य के अद्भुत दर्शन हों. गुड न्यूज़ ये है कि इस रामनवमी इस कल्पना को साकार किया जा सकता है.
Ayodhya is busy with grand preparations of Ram Navami. Preparations for the grand Ramotsav are going on in full swing.