जल्द ही भोलनाथ के भक्तों को इंतजार खत्म होने वाला है. 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. इस साल अमरनाथ यात्रा 52 दिनों तक चलेगी जो इस महीने की 29 तारीख से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी. इस साल पहली बार दोनों रूट पूरी तरह 5जी फाइबर नेटवर्क से लैस होंगे.
The Amarnath Yatra will commence on June 29 and conclude on August 19. This year Amarnath Yatra will last for 52 days. Watch this show to know more about the story.