अयोध्या में रामनवमी की तैयारियां जोरों पर हैं. 6 अप्रैल को 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. सुबह साढ़े 9 बजे रामलला का विशेष अभिषेक होगा और दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर तिलक करेंगी. श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं, जिसमें पीने का पानी, टेंट, कूलर और स्वच्छता शामिल हैं. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे, जहाँ उन्होंने रामकीयन का मंचन देखा. म्यांमार में भूकंप के बाद भारतीय सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी है. अमेरिका में जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन महिलाओं को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजने की तैयारी कर रही है. चीन 2026 तक चांग्ई-7 मिशन लॉन्च करके चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पानी की खोज करेगा.