बाबा बर्फानी का बुलावा आ गया है. यात्रा के पहले पड़ाव का आज से आगाज हो गया है.अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए हैं.बाबा बर्फानी को लेकर भक्तों की आस्था जितनी विशाल है. उन तक पहुंचने का रास्ता उतना ही मुश्किल है. फिलहाल ये कतारें बाबा के उन दर्शनाभिलाषियों की हैं जो सबसे पहले बाबा के दर्शन कर लेना चाहते हैं. रजिस्ट्रेशन के पहले दिन जम्मू में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. कोई हर साल की तरह इस बार भी बाबा बर्फानी के दर्शन की मनोकामना लिए लाइन में खड़ा नजर आया तो कोई पहली बार बाबा बर्फानी के दर्शन के इरादे से रजिस्ट्रेशन कराने आया. लेकिन जोश और उत्साह सबमें एकसमान नजर आया.