कोरोना काल में देश में कितने लोगों की नौकरियां गई ये तो हम जानते ही हैं, लेकिन जैसे-जैसे देश की इकॉनोमी पटरी पर लौट रही है. वैसे बहुत सारी गुड न्यूज़ भी मिल रही हैं. आईआईटी बॉम्बे से अच्छी खबर है. वो ये कि इस साल छात्रों को डेढ़ करोड़ तक का पैकेज मिल सकता है. कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल प्लेसमेंट बहुत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस साल कई कंपनियां शानदार पैकेज के साथ छात्रों की भर्ती के लिए तैयार हैं. देखें चाय पर चर्चा.
Good news from IIT Bombay. That is, this year students can get a package of up to 1.5 crores. Last year the placement was not very good due to the Corona pandemic, but this year many companies are ready to recruit students with great packages. Watch the video to know more.