CBSE Board Exam 2024: CBSE बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ परीक्षा केंद्रों पर जुटने लगी. दसवीं की पेंटिंग की परीक्षा थी तो 12वीं के छात्रों का एंटरप्रेन्योरशिप विषय का एग्जाम हुआ. सेंटर पर भी बच्चों के लिए खास इंतज़ाम किए गए. एक्जामिनेशन सेंटर में दाखिल होते वक्त बच्चों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. एग्जाम के बदले पैटर्न को लेकर भी बच्चे जागरुक दिखे और एक अलग ही आत्मविश्वास उनके चेहरे पर दिख रहा था.
The Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 10 and 12 board exams started today. Watch this show to know more about the story.