देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर अटारी बॉर्डर पर खास आयोजन किया गया है.वैसे तो हर रोज शाम को अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी होती है, लेकिन आज का दिन बेहद खास है. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान बीएसएफ के जवानों की परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं. इस मौके पर पूरा माहौल भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारों से गूंजता रहा है. हिंदुस्तान के जोशीले जवानों के बूटों की धमक दूर तक सुनाई पड़ी है.
The country is celebrating its 73rd Republic Day today. On this occasion, a special event has been organized at the Attari border. The josh of BSF jawans was sky-high during the Beating Retreat ceremony today.