Navratri 2023: कल से चैत्र नवरात्रि शुरु हो रही है, ऐसे में चारों ओर भक्तिमय माहौल है. मंगल जयकारों की गूंज शुरु हो चुकी है. माता का दरबार सज गया है. सबको उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी नवरात्रि उनके बिगड़े काज बनाएगी. एक तरफ इस नवरात्रि यूपी में योगी सरकार तमाम बड़े देवी मंदिरों में खास कार्यक्रम आयोजित कर रही है तो दिल्ली के मंदिरों में भी तैयारियां जोरों पर हैं.
The preparations for the nine-day-long festival of Navratri are underway across the country. Watch this show to know more about the story.