पहाड़ों पर बर्फ पड़ रही है. झरने जम रहे हैं तो असर मैदानी इलाकों में हो रहा है. पारे ने देश के मैदानी राज्यों में गोते लगाने शुरू कर दिए हैं. ठिठुरन बढ़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4-5 दिनों में पारे में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्य में शीत लहर चलने वाली है. आने वाले दिनों में दिल्ली में शीत लहर दस्तक दे सकती है.
It is snowing on the mountains. If the waterfalls are freezing, then the effect is happening in the plains. The mercury has started diving in the plains of the country. Chills have started increasing. The Meteorological Department has forecast that in the next 4-5 days there will be a significant drop in the mercury. According to the Meteorological Department, cold wave is going to blow in many states. Cold wave may knock in Delhi in the coming days.