त्योहारी सीजन में अगर कोरोना की टेंशन कम हो तो इससे अच्छी खबर क्या हो सकती है. कोरोना से जारी जंग के बीच वैक्सीनेशन के मोर्चे पर अच्छी खबर है. देश में कोरोना टीकाकरण तेजी से हो रही है और ये ही वजह है कि अब तक 95 करोड़ से ज्यादा को टीका लग चुका है. और यहीं से एक उम्मीद जन्म लेती है. उम्मीद ये है कि अक्टूबर खत्म होते होते और दिवाली से पहले हिंदुस्तान 100 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल कर सकता है. ये टारगेट हासिल करना ज्यादा मुश्किल भी नहीं लगता क्योंकि पूरी दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से हिंसुद्स्तान में टीके लगाए जा रहे हैं. देखें चाय पर चर्चा.
India is going to set a new record in vaccination. India can achieve administering 100 crore vaccine doses in the next few days. India has so far administered over 95 crore Covid vaccine doses. Watch Chai Par Charcha.