दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है. दिल्ली में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के दो प्रदर्शन स्थलों पर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स अब हटाए जा रहें हैं. 11 महीने से किसान आंदोलन की ताप झेल रही दिल्ली की सीमाएं अब बंधन मुक्त कराई जा रही हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर हाईवे को साफ कराने के लिए क्रेन और जेसीबी मशीने लगाई गईं हैं. टिकरी बॉर्डर पर भी लगे बैरिकेड्स को हटाया जा रहा है. किसान आंदोलन की वजह से लगे बैरिकेड्स हटने के पीछे सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को वजह माना जा रहा है. देखें चाय पर चर्चा.
The good news is coming in for Delhi-NCR daily commuters as Delhi Police is removing roadblocks placed at two farmers' protest sites-Tikri and the Ghazipur border. Watch this episode to know more about this story.