आज सुबह ठीक 6 बजकर 20 मिनट पर शुभ घड़ी में पूरे विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए. बड़ी संख्या में बाबा केदार के भक्त इस शुभ घड़ी पर उपस्थित थे. कपाट खुलते ही पूरा धाम महादेव के जयकारे से गूंज उठा. इस पवित्र मौके पर आर्मी बैड की धुन अलग ही नजारा पेश कर रही थी. सेना और सुरक्षा बलों के बैंड, ढोल नगाड़ों और बाबा केदार के जयकारों के बीच अलग तरह का अलौकिक वातावरण देखने को मिला.
The Kedarnath Dham opened its doors for pilgrims today at 6.20 AM. A large number of devotees of Baba Kedar were present on this auspicious occasion. Watch this show to know more.